सराफा व्यवसायी की हत्या, जेवरात और गाड़ी लूटकर फरार
कोरबा- जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत लालूराम कॉलोनी में ज्वेलरी शॉप संचालक गोपालराय सोनी की दो नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी और हत्या करने के बाद नकाबपोश बदमाशों ने जेवरात और गाड़ी लूटकर फरार हो गए. घटना रविवार रात करीब 9:45 बजे की बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, सराफा व्यापारी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित निवास में दो नकाबपोशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते हैं कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्कॉट को भी मौके पर बुलाया गया है. पुलिस ने घटना के मद्देनजर शहर के चौक चौराहा के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी है.