पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
बीजापुर- पत्रकार मुकेश चन्द्राकार की शव यात्रा निकाली गई है, प्रदेश के हजारों पत्रकार शव यात्रा में शामिल हुए हैं. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पूरे नगर में सन्नाटा पसरा रहा. मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकार के अलावा रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर शामिल हैं. तीनों आपस में भाई हैं. आगे की जांच जारी है. मुकेश 1 जनवरी से लापता थे और उनका शव एक ठेकेदार के घर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ. माना जा रहा है कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी की खबरों को लेकर मुकेश और ठेकेदार के बीच अनबन चल रही थी. इस घटना के बाद पत्रकार समुदाय में आक्रोश है और कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए है. फिलहाल, गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.
मुकेश के परिवार वालों ने बताया कि 1 जनवरी को एक युवक उन्हें घर से बुलाकर ले गया था, जिसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुकेश को ले जाने वाला युवक फिलहाल दिल्ली में है. मुकेश चंद्राकर की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने उनकी तलाश के लिए कई टीमें बनाई थीं. मुकेश के मोबाइल का आखिरी लोकेशन ठेकेदार के घर के पास मिला था. इसी आधार पर पुलिस ने ठेकेदार के घर की तलाशी ली, जहाँ सेप्टिक टैंक में उन्हें एक शव मिला. बाद में इसकी पहचान मुकेश चंद्राकर के रूप में हुई. पुलिस ने FSL टीम की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक में किए पोस्ट में लिखा है कि मैंने सोचा था कि स्व. मुकेश चंद्राकर जी के मामले में न्याय मिलने तक इस पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए.
लेकिन भाजपा नेताओं के हद से अधिक गिर जाने पर मुझे कहना पड़ेगा कि…
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, जिनके पास ही PWD विभाग भी है, इतने ताकतवर हो गए हैं कि:
- उनके PWD विभाग में हुए बड़े सड़क घोटाले को जब पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया
- इसी PWD विभाग में जब आचार संहिता के दौरान पुल निर्माण का मामला विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कवासी लखमा द्वारा उठाया गया तो दस दिन बाद उनके घर ED भेज दी गई
सत्य यही है…और साबित भी हो रहा है कि -अब तो यह स्पष्ट है, अरुण साव भ्रष्ट है.
वहीं भाजपा ने ‘कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ’ टैगलाइन के साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में आरोपी सुरेश चंद्राकार की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा है कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है. दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी है. हत्यारी कांग्रेस या कांग्रेस के हत्यारे.. Rahul Gandhi जवाब दो?
अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा : मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दु: खद और हृदयविदारक है. मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं.
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें.