14वें श्री श्याम वार्षिकोत्सव में विराट भजन संध्या आज
दुर्ग- श्री श्याम मंदिर कादम्बरी नगर में 14वें श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार 4 जनवरी की शाम को विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया है. शिल्पी कौशिक मुरादाबाद, चैतन्य दाधीच जयपुर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देंगे. रविवार 5 जनवरी को वृंदावन रासलीला की झांकी एवं सवामणी प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
श्री श्याम मंदिर कादम्बरी नगर के अध्यक्ष रामफल शर्मा एवं व्यवस्थापक किशोरी सिंघानिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसा श्री श्याम महोत्सव के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया है. इसके प्रथम दिन संध्या 7 बजे से संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियां होंगी. यह कार्यक्रम धनबाद बनवाली लाल मनोजकुमार द्वारा प्रायोजित है. इसमें मुरादाबाद की प्रसिद्ध भजन गायिका शिल्पी कौशिक एवं जयपुर राजस्थान के भजन गायक चैतन्य दाधीच अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार 5 जनवरी को प्रातः 10 बजे से वृंदावन रासलीला की झांकी दिखाई जाएगी. इसके प्रायोजक बंटी जलाराम भिलाई हैं. इसी दिन अपरान्ह 1 से 3 बजे तक सवामणी प्रसाद का वितरण किया जाएगा. अनिल गुप्ता द्वारा इसकी व्यवस्था स्व. कुलवंत राय गुप्ता की स्मृति में की गई है. सवामणी, छप्पन भोग एवं शृंगार के लिए किशोरीलाल संघानिया से संपर्क किया जा सकता है. आयोजन में नंदलाल राजगढ़िया, हरीश अग्रवाल, मुरारीलाल सिंघानिया, नारायण खेतान, डॉ मोहन अग्रवाल एवं समस्त श्याम परिवार अपना बहुमूल्य सहयोग दे रहे हैं.