महतारी वंदन योजना में एक फर्जीवाड़ा, ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
महासमुंद- छत्तीसगगढ़ के बस्तर जिले के तालुर गांव में महतारी वंदन योजना में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के नाम से हर महीने 1000 रू का फर्जी तरीके से लाभ लिए जाने मामले के बाद अब एक और फर्जीवाड़ा का मामला महासमुंद जिले से सामने आया है. जहां सरकारी नौकरी में होने के बावजूद गलत तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ उठा रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, मामल ग्राम पंचायत घोडारी का है. मामले में सचिव रमाकांत गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है. सचिव गलत जानकारी देकर अपनी पत्नी के नाम से योजना का लाभ उठा रहा था. सचिव रमाकांत और उनकी पत्नी नीलम गोस्वामी दोनों ही सरकारी नौकरी में होने के बावजूद गलत तरीके से 420 और धोखाधड़ी कर महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रुपये ले रहे थे.
कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी शासकीय सेवक द्वारा गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों का उल्लंघन है. रमाकांत गोस्वामी द्वारा इस फर्जीवाड़े की सूचना किसी को न देना उनकी संलिप्तता को स्पष्ट करता है. फर्जीवाड़े के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रमाकांत गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जिला पंचायत महासमुंद में रहेगा. इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा.
महतारी वंदन योजना में सुन्नी लियोन के नाम पर हुआ था फर्जीवाड़ा
बस्तर जिले के तालुर गांव में एक साइबर कैफे वाले ने सनी लियोन के नाम से फॉर्म भर कर गलत तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ लिया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की प्रदेश भर से लेकर देश भर में चर्चा रही.