लव ट्रायंगल में युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या, 5 संदिगद्धों हिरासत
दुर्ग- जिले में लड़की के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ देर रात पहले प्रेमी को लाठी डंडों से इतना मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस लड़की सहित 5 संदिगद्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत सिवल लाइन एरिया का है.
मिली जानकारी के अनुसार पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत सिवल लाइन एरिया में एक लड़का मृतक चेतन साहू एक लड़की से प्यार करता था. इसी बीच लड़की की मां का ट्रांसफर सरगुजा की तरफ हो गया और वो उसके साथ वहां रहने चली गई, लेकिन चेतन का प्यार कम नहीं हुआ. लड़की सरगुजा जाने के बाद लुकेश साहू नाम के लड़के से प्यार करने लगी थी, लेकिन चेतन लगातार उसे फोन करके परेशान करता रहता था. 24 दिसंबर को लड़की अपनी मां के साथ दुर्ग आई थी. जब ये बात चेतन को पता चली तो वो उसे मिलने के लिए परेशान करने लगा. ये बात लड़की ने अपने प्रेमी लुकेश को बताई. लुकेश के कहने पर लड़की ने चेतन को पुलिस लाइन के पास सिविल लाइन में अपने घर के पास मिलने के लिए बुलाया.
रविवार देर रात 11-12 बजे के करीब जब चेतन लड़की से मिलने पहुंचा तो वहां लुकेश अपने दोस्तों के साथ पहुंचा हुआ था. उसने चेतन को घेर लिया और दोनों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लुकेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे लाठी डंडों से इतनी मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने पांच संदेहियों और युवती को भी हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.