दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के 5 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति, विधायक गजेंद्र ने दी बधाई
दुर्ग- भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है. जिले के दुर्ग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 5 मंडलों के नए अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई. कमलेश फेकर को (चंडी शीतला मंडल), महेंद्र सिंह लोढ़ा को (गंजपारा सदर मंडल), कौशल साहू को (कसारीडीह बोरसी मंडल), बंटी चौहान को (मध्य मंडल) और मनमोहन शर्मा को (पटरीपार मंडल) अध्यक्ष बनाया गया है.
नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पूरी तन्मयता से पार्टी के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और आप सभी के सहयोग से हम भाजपा की दुर्ग ईकाई को और मजबूत और सशक्त बनाने में सफल होंगे.