17 वार्ड को महिला वर्ग के लिए आरक्षित
राजनांदगांव – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की उपस्थिति में आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई लॉट निकालकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण नियम 1994 के प्रावधान अनुसार नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के वार्डों को आरक्षित किया गया.
नगर निगम राजनांदगांव के 51 वार्डों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए वार्डों का लॉट निकालकर आरक्षण की कार्रवाई की गई. नगर पालिक निगम राजनांदगांव के कुल 51 वार्डों में से 17 वार्ड को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 3, 4, 7, 11, 12 एवं 40 कुल 6 वार्ड आरक्षित किया गया है, जिसमें वार्ड क्रमांक 7 एवं 40 कुल 2 वार्ड महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 20, 21 एवं 44 कुल 3 वार्ड आरक्षित किया गया है, जिसमें वार्ड क्रमांक 21 कुल 1 वार्ड को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 2, 6, 13, 15, 18, 26, 30, 31, 35, 41, 42, 43, 45, 46, 48 एवं 50 कुल 16 वार्ड को आरक्षित किया गया है, जिसमें से वार्ड क्रमांक 18, 26, 31, 42 एवं 43 कुल 5 वार्ड को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. अनारक्षित वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 1, 5, 8, 9, 10, 14, 16, 17, 19, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 32, 33, 34, 36, 37, 38, 39, 47, 49 एवं 51 कुल 26 वार्ड शामिल है, जिसमें से वार्ड क्रमांक 5, 9, 19, 22, 25, 29, 32, 34 एवं 38 कुल 9 वार्ड को अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित है.
नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के कुल 24 वार्डों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए वार्डों का लॉट निकालकर आरक्षण की कार्रवाई की गई. नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के कुल 24 वार्डों में से 8 वार्ड को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 2, 5, 9, 10 एवं 14 कुल 5 वार्ड आरक्षित किया गया है, जिसमें वार्ड क्रमांक 5 एवं 14 कुल 2 वार्ड महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 7 एवं 21 कुल 2 वार्ड आरक्षित है, जिसमें वार्ड क्रमांक 21 कुल 1 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 1, 16, 22, 23 एवं 24 कुल 5 वार्ड आरक्षित किया गया है, जिसमें वार्ड क्रमांक 1 एवं 24 कुल 2 वार्ड महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. अनारक्षित वर्ग में वार्ड क्रमांक 3, 4, 6, 8, 11, 12, 13, 15, 17, 18, 19 एवं 20 कुल 12 वार्ड है, जिनमें वार्ड क्रमांक 12, 15 एवं 18 कुल 3 वार्ड अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित है.
नगर पंचायत डोंगरगांव के कुल 15 वार्डों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए वार्डों का लॉट निकालकर आरक्षण की कार्रवाई की गई. नगर पंचायत डोंगरगांव के कुल 15 वार्डों में से 5 वार्ड को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 2 एवं 12 कुल 2 वार्ड आरक्षित किया गया है, जिसमें वार्ड क्रमांक 2 कुल 1 वार्ड महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 1 एवं 9 कुल 2 वार्ड आरक्षित किया गया है, जिसमें वार्ड क्रमांक 1 कुल 1 वार्ड महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 6, 11 एवं 13 कुल 3 वार्ड को आरक्षित किया गया है, जिसमें से वार्ड क्रमांक 6 कुल 1 वार्ड को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. अनारक्षित वर्ग में वार्ड क्रमांक 3, 4, 5, 7, 8, 10, 14 एवं 15 कुल 8 वार्ड है, जिसमें से वार्ड क्रमांक 8 एवं 15 कुल 2 वार्ड अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित है.
नगर पंचायत छुरिया के 15 वार्डों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए वार्डों का लॉट निकालकर आरक्षण की कार्रवाई की गई. नगर पंचायत छुरिया के कुल 15 वार्डों में से 5 वार्ड को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 1 कुल 1 वार्ड आरक्षित किया गया है. इसी तरह अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 13, 14 एवं 15 कुल 3 वार्ड आरक्षित किया गया है, जिसमें वार्ड क्रमांक 13 कुल 1 वार्ड को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 3, 4 एवं 11 कुल 3 वार्ड को आरक्षित किया गया है, जिसमें से वार्ड क्रमांक 4 कुल 1 वार्ड को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. अनारक्षित वर्ग में वार्ड क्रमांक 2, 5, 6, 7, 8, 9, 10 एवं 12 कुल 8 वार्ड है, जिसमें से वार्ड क्रमांक 7, 9 एवं 12 कुल 3 वार्ड अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित है.
नगर पंचायत लाल बहादुर नगर के 15 वार्डों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग के लिए वार्डों का लॉट निकालकर आरक्षण की कार्रवाई की गई. नगर पंचायत छुरिया के कुल 15 वार्डो में से 5 वार्ड को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 11 कुल 1 वार्ड आरक्षित किया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 7 एवं 14 कुल 6 वार्ड को आरक्षित किया गया है, जिसमें से वार्ड क्रमांक 4 एवं 14 कुल 2 वार्ड को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. अनारक्षित वर्ग में वार्ड क्रमांक 5, 6, 8, 9, 10, 12, 13 एवं 15 कुल 8 वार्ड है, जिसमें से वार्ड क्रमांक 6, 10 एवं 12 कुल 3 वार्ड अनारक्षित महिला वर्ग के लिए आरक्षित है.