हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन, सीएम साय ने जताया दुख
चंडीगढ़- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. चौटाला के निधन से हरियाणा और देश की राजनीति में शोक की लहर है. ओम प्रकाश चौटाला सात बार के विधायक, पांच बार के सीएम रहे चुके हैं. ओम प्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में हुआ था. चौटाला हरियाणा के 7वें मुख्यमंत्री रहे. उनके पिता चौधरी देवीलाल चौटाला ने हरियाणा राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और बाद में देवीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री और भारत के उप प्रधानमंत्री भी रहे.
मुख्यमंत्री साय ने जताया दुख
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, इंडियन नेशनल लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला जी के निधन का समाचार दुःखद है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.
https://x.com/vishnudsai/status/1870035359540683146