
जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर वर्षो से घुमाता रहा
राजनांदगांव- जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर करोड़ों रूपए लेकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हरिशंकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया गया कि आरोपी जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर वर्षों से घुमाता रहा. आरोपी के विरूद्ध बसंतपुर थाना में धारा 539/2024 धारा 420,120 बी भादवि अपराध पंजीबद्व किया गया. आरोपी के विरूद्ध डोगरगांव थाना में भी एक करोड़ रूपय का धोखाधड़ी किये पर अप.क्र. 70/2024 धारा 420 ,506 ,34 भादवि. पंजीबद्व है. आरोपीगण अपराधिक षडयंत्र रचकर मूल जमीन से लगा शासकीय जमीन का पैसा मांगने का बाहाना कर जान बुझकर रजिस्ट्री नही कराया. आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया.
मिली जानकारी के अनुसार आवेदक इन्द्रकुमार अदानी के शिकायत पर अनावेदकगण के विरूध अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया. विवेचना मे पाया गया कि फगुवाराम गणेशराम ने पक्का इकरारनामा को शून्य कराये बिना पटवारी हल्का नं. 27 (1) खसरा नं 152/1 रकबा 1 डिसमील (2) खसरा नं. 154/1 रकबा 10 डिसमील (3) खसरा नं. 154/2 रकबा 9 डिसमीन (4) खसरा नं. 145/2 रकबा 1.50 एकड़ (5) खसरा नं. 145/3 रकबा 45 डिसमील कुल रकबा 2.11 एकड़ जमीन को तृतीय पक्ष को आवेदक के जानकारी एवं ज्ञान के बिना तथ्यों को बेईमानी से छुपाते हुए लता गोलछा उम्र 47 साल धर्मपत्नि मनोज गोलछा मकान नं. 443 वार्ड नं. 31 महावीर वार्ड सदर बाजार राजनांदगांव जिला राजनांदगांव को दिनांक 16.01.2023 को बिक्री कर दिया. इसी प्रकार परसराम, हरिशंकर, दादूराम सोनकर छल करने के लिए पटवारी हल्का नं. 27 ,खसरा नं. 145/4 रकबा 1.50 एकड़ भूमि को छत्तीसगढ़ सोनकर समाज नंदई राजनांदगांव को दान में देने के लिए आम सूचना पेपर में प्रकाशित करवाया जिस पर आवेदन ने आपत्ति दर्ज करवाया है.
शिकायत जांच पर अनावेदकगण, हरिशंकर सोनकर, फगुवाराम सोनकर गणेशराम सोनकर, दादूराम सोनकर परसराम सोनकर ने एक राय होकर छल करने की नियत से योजनाबद्ध तरीके से आवेदक इन्द्रकुमार अदानी से दो करोड़ दो लाख रूपया आरोपीगण एक परिवार के सदस्य होकर अपराधिक षडयंत्र रचकर एग्रीमेंट कराये और एग्रीमेंट शुदा जमीन को रजिस्ट्री न कर उक्त जमीन को लता गोलछा को बिक्री कर दिये तथा शेष जमीन को दान मे देने के लिए ईस्ताहार प्रकाशन किये. अपराध से बचने के लिए जब इन्हे पता चला की क्रेता आवेदक इन्द्रकुमार अस्पताल मे है तो रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से सूचना दिये ताकि उक्त कृतय से बच सके. आरोपीगण एक ही परिवार के सदस्य होकर एक राय होकर अपराधिक षडयंत्र रचकर अपराध घटित कराना पाये जाने से धारा 120 बी भादवि जोड़ी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगण को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने जिले के कप्तान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में थाना प्रभारी बसंतपुर सत्यनारायण देवांगन द्वारा आरोपीगण की पता तलाश हेतू टीम गठित कर आरोपी हरि शंकर सोनकर ऊर्फ झारराय बसंतपुर माहामाया चौक निवासी को पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया जिसने अपराध करना स्वीकार किया. आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया.