शौच के लिए गई युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

राकेश जायसवाल, अंबिकापुर- शौच के लिए गई युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर जिले की रहने एक पीड़िता ने गांधीनगर थाना में शिकायत कि अम्बिकापुर नमनाकला स्थित किराये के मकान के सामने खाली जगह में शौच के लिए गई थी, उसी समय सत्येंद्र मिश्रा उर्फ बिहारी नामक व्यक्ति उसके पास आया और उसका हाथ पकड़कर जबरन बगल की खुली जगह में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वही पीड़िता के चिल्लाने पर उसके मुंह को दांत से काटकर पास पडे ईंट से चेहरा पर मारपीट किया है. प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.
एवं पीडिता को आयी चोटों का मुलाहिजा कराया गया है. प्रकरण के आरोपी सत्येन्द्र मिश्रा उर्फ बिहारी के विरूद्ध दुष्कर्म के आरोप के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करते हुवे मेडिकल जांच कराई गई आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
