छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात बहुत से अफसरों के पदोन्नति की राह खुलने वाली है. पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को पदोन्नति की योग्यता सूची जारी की. इन लोगों को पदोन्नत कर इंस्पेक्टर-TI बनाया जाना है. इस सूची में 81 नाम 2013 बैच के SI की है. केवल दो नाम 2004 और 2008 में इस संवर्ग में आए अफसरों का है.
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने इसकी कॉपी आईजी, डीआईजी, एसपी आदि को भेजी है. DGP की ओर से कहा गया है, सूची में शामिल किसी कर्मचारी के खिलाफ कोई विभागीय जांच अथवा आपराधिक मामला लंबित हो तो उसकी जानकारी मुख्यालय को भेजी जाए.