धर्मोंतरण का दबाव, युवक ने की खुदकुशी, सास,ससुर समेत 4 लोग गिरफ्तार

धमतरी- जिले के पाटियाडीह गांव में धर्मांतरण के दबाव से तंग आकर युवक लिनेश साहू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास, ससुर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक के परिवार ने बताया कि लिनेश का शादी सितंबर 2023 में हुआ था. शादी के कुछ महीनों बाद से ही उसकी पत्नी करुणा साहू, सास गौरी साहू, ससुर राजकुमार साहू, डेढ़सास किरण साहू और साली कनिष्का साहू उस पर और उसके परिवार पर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे. मृतक ने इन परेशानियों से तंग आकर यह कदम उठाया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी.
जांच के बाद अर्जुनी पुलिस ने मृतक की पत्नी करुणा साहू, सास गौरी साहू, ससुर राजकुमार साहू, और डेढ़सास किरण साहू को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ धारा 108 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
