
छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने कलेक्टर से BSP प्रबंधन के खिलाफ की शिकायत
दुर्ग- बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है और बेदखली कार्यवाही पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है. संगठन ने जिला कार्यालय कलेक्टर पहुंचकर कलेक्टर को शिकायत आवेदन सौंपा.
संगठन की महिलाओं का कहना है कि कुछ दिनों से शहर में बीएसपी प्रबंधन ने अजीब माहौल बना रखा हैं. शहर में लगभग 1100 ऐसे परिवार है जो बीएसपी के अवासों मे निवास करते है जो बीएसपी के पूर्व कर्मचारी हैं. लाखों रुपये अमानत राशि के साथ 32 गुना किराया भी समय पर जमा कर रहे है. बीएसपी प्रबंधन रिटेंशन अवधि पूर्ण हो जाने का हवाला देकर बेदखली की कार्रवाई कर रहा है. हमारे शहर के ये सीनियर सिटीज़न लोग है जिनकी उम्र 70-80 साल है और कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं ऐसी परिस्थितियों में बीएसपी प्रबंधन के द्वारा बेदखली कार्यवाही बहुत ही निंदनीय है. तनाव एवं मानसिक प्रताड़ना से जानमान हानि की स्थिति बनी हुई है इसी दबाव के चलते सन 2012 मे सेक्टर- 4 के एक परिवार के 3 सदस्यों ने आत्महत्या कर लिया था. संगठन ने कलेक्टर से आग्रह किया कि बीएसपी प्रबंधन के बेदखली कार्यवाही पर तुरंत रोक लगाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए.