
छात्राओं को दी आत्मरक्षा के उपाय और साइबर क्राइम से बचने की जानकारी
भिलाई- कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी डिजिटल कक्ष में शुक्रवार को पुलिस रक्षा टीम द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय और साइबर क्राइम से बचने की विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गई. साथ ही गुड टच बैेड टच , डिजिटल लॉक के बारे में जानकारी दी. छात्राओं को अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करना सिखाया गया.
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर, पुलिस सुरक्षा दल की संगीता मिश्रा एवं उनकी टीम, प्रिंसिपल डॉ विनय शर्मा, डॉक्टर शबाना, डॉक्टर मणिमेखला शुक्ला, डॉक्टर छाया सोनपिपरे, डॉक्टर कविता वर्मा, डॉ रंजना शर्मा, सौम्या खरे ,अरुणा चौबे ,डॉक्टर फिरोजाजाफर अली ,चांदनी, मजहर खान, निधि तिवारी के अलावा एनसीसी- एनएसएस के स्वयंसेवकों समेत कॉलेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.