
जशपुर : जशपुर जिले के बरटोली मुहल्ले में एक व्यक्ति की लकड़ी ड्रिल करने वाले औजार से गला छेदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. यह मामला सिटी कोतवाली का है. एसपी ने बताया कि मृत युवक का नाम आशीष भगत (34 वर्ष) था. वह टेंट हाउस में काम करता था. शव के गले पर छेद करने के निशान हैं और पास में ही लकड़ी ड्रिल करने का औजार मिला है, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया. शव खून से लथपथ हालत में मिला. मंगलवार को मृतक की मां ने बेटे के शव को लहूलुहान हालत में घर के बाहर पड़े हुए देखा तब घटना की जानकारी हुई.
इसकी सूचना उसने परिजनों और पड़ोसियों को दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जांच में पुलिस डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ले रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या किसी जान-पहचान के व्यक्ति द्वारा अंजाम दिए जाने की ही आशंका है.