पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टेड़ेसरा, सांकरा और धीरी में करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

राजनांदगांव- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय दौरे पर गुरूवार को राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत टेड़ेसरा-सांकरा एवं धीरी पहुंचे. जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित सामूदायिक भवन निर्माण त्रिमूर्ति मंदिर, वार्ड क्रमांक6,7 में मंच में शेड निर्माण कार्य, व्यवसायिक परिसर निर्माण, नक्टा तालाब में में पचरी निर्माण, गौठान में आजिविका मिशन शेड निर्माण, शासकीय नवीन शाला में आहता जिर्णोद्धार, शीतला मंदिर जिर्णोद्धार, पशु आश्रम सुरक्षा कार्य ,सत्य कबीर पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनी साहेब कुटी सामुदायिक भवन निर्माण, अटल आवास में सांस्कृतिक मंच निर्माण, पंचायत के सामने मंच में शेड निर्माण ,दगदेवा तालाब में निर्मला घाट निर्माण कार्य सहित सांकरा में किसान कुटीर निर्माण कार्य का लोकार्पण कर जनता को समार्पित किया.

लोकार्पण समारोह में भोलराम साहू विधायक खुज्जी, हर्षिता बघेल विधायक डोंगरगढ़, भागवत साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ, राजनांदगांव, अंगेश्वर देशमुख, प्रमोद साहू उपाध्यक्ष सदगुरू कबीर धर्म गुरु दामाखेड़ा,खिलेश्वरी साहू सभापति जनपद पंचायत राजनांदगांव, नवाज खान पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक एवं महापौर हेमा देशमुख समेत कांग्रेस के कार्याकर्ता -पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में टेड़ेसरा सांकरा सहित धीरी क्षेत्र के ग्रामवासी उपास्थित थे.
