
लोक सेवी संस्था रूआबांधा विकास एवं जनकल्याण समिति ने मितानिनों का किया सम्मान
भिलाई- मितानिन दिवस के अवसर पर लोक सेवी संस्था रूआबांधा विकास एवं जनकल्याण समिति द्वारा मितानिनों का सम्मान किया गया. आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर परिषद रिसाली के सदस्य ममता यादव, विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद राजेन्द्र रजक एवं नोहर सिंह गजेन्द्र के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस मौके पर सभी मितानिनों ने अपने-अपने विचार रखे. मितानिनों की समस्याओं के समाधान के लिए एमआईसी सदस्य ममता यादव ने सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर एरिया कार्डीनेटर पुष्पा मिश्रा, प्रशिक्षिका अपर्णा श्रीवास्तव, मितानिन जयलक्ष्मी स्वामी, शकुंतला यादव, उषा सेन, मीना गुप्ता, मिथलेश शर्मा, थनेश्वरी, दिनेश्वरी, माया साहू, ओमिन चन्देल, निलेन्द्री महानंद, आशा चौधरी, आरती जैन, सविता बन्सोड को प्रतिक चिन्ह, पौधे और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर सभी मितानिनों में अपने विचार रखे. उनके समस्याओं के समाधान के लिए ममता यादव ने सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन सैम्वल समद और आभार अपर्णा श्रीवास्तव ने किया.