कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के 327 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
दुर्ग- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैम्प-01 भिलाई द्वारा 22 नवंबर को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शनी में कक्षा 9 से 12 तक के 327 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने विज्ञान प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने 86 प्रादर्श, 11 प्रायोजना, 24 रंगोली, और 26 पोस्टर का प्रदर्शन किया. इसके अलावा, 16 विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी में भाग लिया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के सदस्यगण, विधायक प्रतिनिधि अशोक यादव, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र पांडेय, राजकुमार जायसवाल और शाला की प्राचार्य जया तिवारी उपस्थित रहीं.
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में हेमंत उपाध्याय, संध्या भागे, सीमा खान, सुमन मार्कण्डेय, ममता ओगरे, अनुपम बारीक, और प्रदीप भास्करवार निर्णयक रहें.
प्रायोजना में प्रथम स्थान डॉली यादव, द्वितीय स्थान युवराज देवांगन, और तृतीय स्थान आर. रश्मिता ने प्राप्त किया.प्रादर्श गतिविधि में प्रथम स्थान दीपिका महानंद, द्वितीय स्थान सुनिधि और तृतीय स्थान ऋषि जायसवाल ने प्राप्त किया. चित्रकला में प्रथम स्थान मंजु निषाद, द्वितीय स्थान निशा साहू, और तृतीय स्थान अंजलि ने प्राप्त किया. विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान आर्यभट समूह ने प्राप्त किया.
कार्यक्रम में मार्गदर्शक शिक्षकों के रूप में वंदना, अर्पणा बाघ, तृप्ति त्रिपाठी, पूनम उर्मलिया, साधना चंद्राकर, ममता साहू, सुषमा सींगल, डॉ अजय साहू और अर्चना खैरवार उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का संचालन रत्ना साहू ने किया.