
जांजगीर चांपा- जांजगीर चाम्पा के देवरी चीचौली गांव मे पिकनिक मनाने गए युवकों की ख़ुशी उस वक्त मातम मे बदल गई. जब उनके दो साथी हसदेव नदी के बहाव मे फंस गए और देखते ही देखते पानी मे डूब गए. दोनों युवको को बचाने के लिए साथियों ने प्रयास किया. लेकिन पानी मे डूबे दोनों युवक को नदी सें नहीं निकाल पाए. घटना की जानकारी बलौदा पुलिस को दी गई. जिसके बाद नगर सेना के जवान और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. नगर सेना की टीम अब तक युवकों की तलाश में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, बलौदा निवासी प्रांजल देवांगन (17) और दिव्यांश कटकवार (16) अपने 6 और दोस्तों के साथ मंगलवार को पिकनिक स्पाँट देवरी चिचोली गए थे। 11वीं के छात्र थे जो बलौदा के ही अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ रहे थे. दोनों अब मंगलवार को रात हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. जो आज सुबह से इनकी तलाश करेगी. उधर जब से परिजनों को इस बात की खबर मिली है. तब से उनका रो-रोकर बुरा हाल है.