रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव: आठवें राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 14,376 वोटों से बढ़त

रायपुर- रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा एक बार फिर विधानसभा चुनाव का इतिहास दोहराती नजर आ रही है. आठवें चरण की गणना के बाद भाजपा 31619 मत हासिल किए हैं, वहीं कांग्रेस ने 17243 मत मिले हैं. इस तरह से 14376 मतों के अंतर से भाजपा बढ़त बनाए हुए है.
दक्षिण विधानसभा राउंड वार अपडेट
पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले.
दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले.
तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले.
चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी को 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस को 8738 वोट मिले.
पांच राउंड – सुनील सोनी बीजेपी को 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस को 10213 वोट मिले.
छठवें राउंड – सुनील सोनी बीजेपी को 23107, आकाश शर्म कांग्रेस को 11821 कुल बढ़त: 11286 (बीजेपी)
सात राउंड – सुनील सोनी बीजेपी को 27911 – आकाश शर्म कांग्रेस को 14083 कुल बढ़त: 13828 (बीजेपी)
आठ राउंड – सुनील सोनी बीजेपी को 31619 – आकाश शर्म कांग्रेस को 17243 – आकाश शर्मा, कुल बढ़त:14376 (बीजेपी)
