
छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई, 23 नवंबर को धरना प्रर्दशन
भिलाई- रिसाली एकता मंच में छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन द्वारा देश की पहली महिला प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न इंदिरा गांधी की जयंती बुधवार को मनाई गई. कार्यक्रम की शुरूआत उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने भिलाई शहर के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. जिसमें कहा गया कि हम भिलाईवासियों का जीविकोपार्जन भिलाई स्टील प्लांट से हो रहा है, लेकिन वर्तमान समय में हम गर्त में आ चुके है. प्रबंधन की विध्वंसकारी नीतियों और उनके व्यवहार से भिलाईवासी त्रस्त है. संगठन ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य की स्तर गिरती जा रही है. भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पूंजिपतियों कार्पोरेट घरानों के हाथ बिकती जा रही है और प्रबंधन आंख बंद करके चुप्पी साधे बैठे हुई है. संगठन ने 23 नवंबर शनिवार को आजाद मार्केट में सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है.
इस अवसर कनकलता नाग, निर्मला चतुर्वेदी, डालिया ढाले, दिनेश्वरी भुआर्य, ममता वर्मा, अन्नु जांगड़े, चंद्रकला जांगड़े, बेन ठाकुर, एसरी ठाकुर, लोकेश्वरी ध्रुव, जमुना ठाकुर, चन्द्रकला तारम, चंद्रभान सिंह ठाकुर पार्षद, राजेन्द्र रजक पूर्व पार्षद, वेद राम यादव, राजेंद्र परगनिहा, मोनेश बंछोर, सुरेन्द्र मोहन्ती, जी.एल. देवदास, एम. आर. अनन्त इत्यादि उपस्थित रहे.