
युवक के पिता ने देखी युवती की शव, रह गए हैरान
कांकेर- जिले के चारामा थाना क्षेत्र के शरारपारा में रामचंद्र देवांगन के घर में एक युवती का शव मिली है. मृतका की पहचान नाकापारा, चारामा निवासी लिपिका देवांगन के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक रामचंद्र देवांगन ने जब सुबह अपने बेटे दीपचंद देवांगन के कमरे में गया तो युवती का शव देखा. घटना के समय दीपचंद घर पर नहीं था. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लिपिका देवांगन रामचंद्र के घर कैसे पहुंची और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. घटना के बाद से दीपचंद देवांगन का लापता होना मामले को और जटिल बना रहा है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.