
नाबालिग लड़की के प्रेमी के बड़े भाई ही निकला हत्यारा
बलरामपुर- जिले में मां बेटी और बेटा की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस जघन्य हत्या की वारदात को नाबालिग लड़की के प्रेमी के बड़े भाई ने दी है है. रात के वक्त तीनों पर कुल्हाड़ी से वारकर वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बलरामपुर में लव अफेयर में मुख्तार अंसारी नाम के आरोपी ने ही लापता मां-बेटी और बेटे की हत्या की थी.
मिली जानकारी मिली है कि मुख्तार अंसारी के भाई आरिफ का नाबालिग लड़की मुस्कान से प्रेम संबंध था. आरिफ इस चक्कर में अपने घर पैसे नहीं भेजता था. जिसके बाद नाराज होकर मुख्तार अंसार ने अपने भाई की प्रेमिका, उसकी मां और भाई की हत्या कर दी. हत्या के लिए तीनों को गांव से 80 किलोमीटर दूर ले जाकर मारा गया है. एसपी ने इस मामले में थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है. कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल पर कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन बलरामपुर अटैच किया गया है.
बता दें कि शुक्रवार को बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट से लगे खेत में 3 नर कंकाल मिले थे. देर शाम तीनों की पहचान कुसमी से 27 सितंबर से लापता सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर (36), बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर (17) और बेटा मिंटू ठाकुर (6) के रूप में हुई. पुलिस को जांच में पता चला है कि घटना करने वाला आरोपी मुख्तार अंसारी है.
मुख्तार का छोटा भाई आरिफ अंसारी कुसमी में रहकर ठेकेदारी का काम करता है. लेकिन घर पर सहयोग नहीं करता था. जिससे मुख्तार अंसारी नाराज था. इसी को लेकर मुस्कान और उसके परिवार को मारने की साजिश रची. आशंक है कि मुख्तार अंसारी ने अपने भाई की प्रेमिका मुस्कान, उसकी मां कौशल्या ठाकुर और भाई मिंटू ठाकुर को बहाने से कुसमी से बलरामपुर लेकर गया. दहेजवार में जहां कंकाल मिले हैं, उसके पास ही झोपड़ीनुमा घर है. तीनों को वहां रखा. रात में तीनों जब सो गए तो कुल्हाड़ी से सिर और माथे पर कई वार किए. तीनों को रात में ही मारा और लाश को पानी भरे खाली खेत में बने नाले में फेंक आया. शव गलकर बहते भी रहे. इस कारण बदबू ज्यादा नहीं फैली. जानकारी के मुताबिक तीनों के गायब होने की सूचना सूरजदेव ठाकुर ने कुसमी थाने सहित मुख्यमंत्री के नाम पर भी दिया था. बावजूद पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की.