पुलिस ने कटर मैन को किया गिरफ्तार, आरोपियों का निकाला जुलूस

भिलाई- गुरुवार को भिलाई के कैंप-2 इलाके में पब्जी गेम को लेकर 2 दोस्तों के बीच विवाद के बाद एक युवक ने दिनदहाड़े दूसरे युवक पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया. कटर से हुए हमले में युवक अनिकेत चौधरी बुरी तरह से जख्मी हो गई. घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक पब्जी गेम खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद घायल युवक ने आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद लौटकर आरोपी ने पीड़िता के पीठ पर कटर से हमला कर दिया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक के परिजनों ने छावनी थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
परिजनों के शिकायत के बाद छावनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि और शिवम को धरदबोचा. पुलिस ने बदमाश का जुलूस कैंप क्षेंत्र में निकाला और उसे पैदल घुमाया.
