
अवैध धान के भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 196 कट्टा अवैध धान जब्त
महासमुंद – कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण के विरूद्ध सतत कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में तहसील पिथौरा अंतर्गत ग्राम बीजेमल में अवैध धान के भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ओंकारेश्वर सिंह द्वारा की गई इस छापेमारी में 196 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, धान के अवैध भंडारण की सूचना मिलने पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की.
अधिकारियों का कहना है कि इस सीजन में किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में अवैध धान का संग्रहण किसानों के अधिकारों के साथ धोखाधड़ी करने जैसा है. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकार की सख्त नीति के चलते अवैध धान भंडारण की घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा. जप्त की गई धान को फिलहाल स्थानीय प्रशासन की अभिरक्षा में रखा गया है, और जांच के बाद संबंधित कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.