शादी का झांसा देकर लूटी अस्मत, करता रहा प्यार का नाटक, जब शादी की बारी आई तो हटा पीछे, युवक गिरफ्तार

राजनांदगांव- शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को बसंतपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लालबाग की रहने वाली महिला ने बसंतपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि बरगाही निवासी कमल मोटबरे से शादी सामाजिक रिति रिवाज के शादी हुई थी. उसके पति से अनबन होने पर अपने ससुराल को छोड़कर सन 2017 में अपने मायके राजीव नगर पर आकर पर किराये पर रह रही थी. उसी समय 2018 में मोबाइल के माध्यम से प्रकाश राव पिता मोहन राव उम्र 29 वर्ष निवासी गौरी नगर से बातचीत होने लगी तब प्रकाश राव ने प्रार्थीया को बोला मैं तुमसे प्यार करता हूं शादी करना चाहता हूँ तुम्हारे बच्चों को पिता का नाम देना चाहता हूँ कहकर प्रार्थीया के साथ शारीरिक संबंध लगातार प्रार्थीया के साथ बनाते आ रहा है जब प्रार्थीया शादी के लिए बोती तो प्रकाश राव मां बहन कि गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर तुमसे कौन शादी करेगा कहकर इनकार करते रहा प्रार्थीया को जाओ जो करना है कर लो कहकर धमकी देता रहा कि दिनांक 07/11/24 को प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अप. क. 490/2024 धारा 294,323,506,376(2)N भादवि. मे विवेचना में लिया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन में आरोपी को जल्द से जलूट पकड़ने हेतु निर्देश देने पर थाना बसंतपुर प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा तत्काल टीम गठित कर लगातार आरोपी की पता तलाश किया गया. आरोपी प्रकाश राव पिता मोहन राव उम्र 29 वर्षे साकिन गौरी नगर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकर करने पर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. सत्यनारायण देवागन, म.प्र.आर. मेनका साहू बी 9 पेट्रोलिंग की भूमिका सराहनीय रही.
