महादेव घाट के पास बिना अनुमति निजी भूमि पर निर्मित 10 दुकानों को निगम ने तोड़ा

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर निवेश विभाग जोन 8 की टीम द्वारा जोन कमिश्नर ए.के. हालदार के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, उपअभियंता रूचिका मिश्रा सहित संबंधितों एवं पुलिस थाना बल की उपस्थिति में जोन 8 के तहत रायपुरा क्षेत्र में महादेव घाट के समीप अपनी निजी भूमि पर लगभग 6420 वर्गफीट क्षेत्र में नियमानुसार नगर निगम से अनुमति प्राप्त किये बिना निर्मित 10 दुकानों को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत संबंधित निर्माणकर्ता को निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग द्वारा 3 नोटिस जारी करने के बाद स्वतः दुकानें न हटाने पर आज थ्रीडी की सहायता से अभियान चलाकर सभी निर्मित 10 दुकानों को तोड़कर हटाने की कड़ी कार्यवाही की गई.
