सहेली को तालाब में डूबता देख, बचाने उतरी 2 लड़की भी डूबी, तीनों की दर्दनाक मौत

धमतरी- जिले में एक ही गांव के तीन लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. तीनों लड़कियां तालाब में कपड़ा धोते वक्त हादसे का शिकार हुईं और डूब गईं. मिली जानकारी के मुताबिक, बेलरगांव तहसील मुख्यालय में रहने वाली दो सगी बहनें यामिनी यादव, काजल यादव और सहेली सेविका कोर्राम घर में साफ सफाई के बाद गांव के छिपली तालाब में कपड़ा धोने गई थी तभी अचानक एक का पैर फिसल गया और पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने के लिये दोनों लड़कियां भी तालाब में उतर गई लेकिन तीनों ही तालाब की गहराई में समा गईं. इस हादसे के बाद त्यौहार की खुशी मातम में बदल गया है.
