देवरानी से विवाद, जेठानी ने दो बच्चों के साथ पिया जहर, महिला की हुई मौत

बालोद- जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जहां देवरानी से झगड़े होने के बाद जेठानी ने अपने दो मासूम बच्चों को कीटनाशक पिलाकर खुद पी लिया. नाजुक हालत में तीनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, वहीं बच्चों की हालत नाजुक है. घटना अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के कुरदी गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को देवरानी से झगड़े के बाद डुमेश्वरी साहू ने बाजार से कीटनाशक लाकर पहले अपनी चार साल की बेटी और सात साल के बेटे को पिलाया और उसके बाद खुद पी गई थी.जहर सेवन की बात पता चलने पर परिजनों ने अर्जुन्दा में प्राथमिक उपचार कराया, लेकिन महिला की स्थिति बिगड़ती देख उसे राजनांदगांव रेफर किया गया, जहां देर रात को उसने दम तोड़ दिया. वहीं रायपुर एम्स में दाखिल दोनों मासूमों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है.
