छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित डबल मर्डर कांड के मुख्य आरोपी के घर चलस बुलडोजर

सूरजपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सूरजपुर में हुए डबल मर्डर के मामले में प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला है, आरोपी कुलदीप साहू के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है.
बता दें कि बीते 13 अक्टूबर को प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और मासूम बेटी की आरोपी कुलदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर नृशंस हत्या कर दी थी. लोग आरोपी के घर को जमीदोज करने की मांग करने लगे थे. जिसके बाद आज तड़के सुबह सुरजपुर नगरपालिका और जिला प्रशासन की टीम ने आरोपी के घर पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है, इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
