परिवर्तित भूमि शाखा के राजस्व निरीक्षकों का अनुविभागीय अधिकारी (रा) में किया गया पदस्थापना

दुर्ग- परिवर्तित भूमि शाखा में पदस्थ राजस्व निरीक्षकों को पूर्व में कार्यालयीन आदेश के द्वारा किये गये कार्य विभाजन अनुसार दुर्ग,पाटन, धमधा और भिलाई-3 संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय में डायवर्सन कार्य के लिए पदस्थापित किया गया है. सभी राजस्व निरीक्षक प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं शुकवार (कार्यालयीन दिवस) को परिवर्तित भूमि शाखा, दुर्ग में उपस्थिति होकर निर्धारण, नोटिस प्रपत्र बी, खसरा संधारण, मांग पंजी तैयार करने का कार्य करेंगे और बाकी दिन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व में कार्य करेंगे. जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित राजस्व निरीक्षकों के वेतन देयक हेतु प्रत्येक माह के 20 तारीख को उपस्थिति प्रतिवेदन जिला कार्यालय में भेजेंगे.

