
गरियाबंद : गरियाबंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के मौत की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसे भी हार्ट अटैक आ गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद के समीप स्थित ग्राम कुसुमबुडा की है. पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र ध्रुव अपनी पत्नी रतनी बाई (23) के साथ इस गांव में रहता था. वीरेंद्र उसकी पत्नी घर का खर्चा चलाने के लिए मनरेगा में रोजी मजदूरी करते थे. वहां से दोनों गांव के जंगल में लकड़ी बीनने चले गए थे. इसके बाद दोनों जंगल से लौटे ही नहीं.
तब अगले दिन गांव के लोग सुबह से ही जंगल में दोनों की तलाश करने लगे. रतनी बाई की लाशराचर लारी जंगल क्षेत्र कंपार्टमेंट क्रमांक 597 में मिली. कुछ दूर पर पति वीरेंद्र ध्रुव भी बेहोशी की हालत मिला. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान वीरेंद्र की मौत हो गई. वीरेंद्र की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है. रतनी देवी की लाश मिलने के बाद परिजनों ने और लोगों ने पुलिस को भी इस बात की सूचना दी.