सूरजपुर डबल मर्डर में बड़ा खुलासा, मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर- सूरजपुर पुलिस ने प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और मासूम बेटी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले का खुलासा आईजी अंकित गर्ग ने किया है. आईजी अंकित गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस कार्रवाई और प्रधान आरक्षक की सक्रियता के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- कुलदीप साहू पिता अशोक साहू
- आर्यन विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा
- फूलसिंग पिता गणपत सिंह
- चंद्रकांत चौधरी पिता शिवप्रसाद चौधरी
- सूरज साहू पिता राजाराम साहू.
बता दें कि रविवार की रात जब प्रधान आरक्षक तालिब शेख ड्यूटी में था, तभी आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने उसकी पत्नी मेहू फैज 35 वर्ष व बेटी आलिया शेख 11 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या कर उसके लाश को सूरजपुर से 5 किलोमीटर दूर सड़क किनारे खेत में फेंक दिया था.
