कांग्रेस ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा…
रायपुर- कांकेर में भानुप्रतापपुर से भाजयुमो (भाजपा युवा मोर्चा) मंडल अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे वह नोटों की गड्डियों के साथ कार से सफर करते नजर आ रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी और केंद्रीय एजेंसियों पर तंज कसते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े किये है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को साझा कर कहा है कि क्या बात है! @vishnudsai जी “सुशासन” तो गाड़ियों में नोट बनकर छलक रहा है! पहचाना इन्हें जो नोट की गड्डियों के साथ मूछों में ताव दे रहे हैं? लीजिए, आसान कर देता हूं, ये भानुप्रतापपुर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी हैं. सुना है बेरोजगार हैं. सामान्य परिवार से आते हैं. अब ये बताइए कि ‘सुशासन’ में इसकी जांच होगी या वॉशिंग मशीन वाला फॉर्मूला लगेगा?
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1846220990449439129?t=wqWxRLruGjvdrzrNpa3zvg&s=19
पूर्व सीएम के अलावा इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ (INC Chhattisgarh) ने अपने आधिकारिक एक्स साइट में वीडियो को साझा करते हुए लिखा- मण्डल अध्यक्ष के पास इतने बंडल पैसे कैसे? भानुप्रतापपुर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी, जो कि कुछ ही महीने पहले बेरोजगार था, वह 70 से 80 लाख रुपये नकद का खुलेआम दिखावा कर रहा है. छोटे से भाजपा कार्यकर्ता के इस दौलत से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इनके बड़े नेता क्या गुल खिला रहे होंगे. क्या भाजपा सरकार की पुलिस, ईडी, आईटी कोई कार्रवाई करेगी या फिर सिर्फ निर्दोष कांग्रेसियों को सताया जाएगा???
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=972682918223064&id=100064440951547&mibextid=NnVzG8