होनहार बच्चों का किया सम्मान, बच्चों को कॉपी पेन वितरण किया
भिलाई- भिलाई शहर से जुड़ी मरोदा श्रमिक बस्ती में यहां के अभिभावकों को शिक्षा की महत्ता को समझाने और उनके बच्चों को शिक्षा की मुख्य जोड़ना के लिए आदिवासी मातृशक्ति संगठन द्वारा मड़ोदा सेक्टर में दुर्गा अष्टमी अवसर पर श्रमिक बस्ती के होनहार बच्चों का सम्मान किया और बच्चों को कॉपी पेन वितरित कर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में राजेंद्र परगनिहा, डाॅ. ममता ठाकुर(एमडी) और पार्षद विनय कुमार नेताम का श्रीफल और राष्ट्रीय गमछा से सम्मानित किया गया.

चन्द्रकला तारम ने कहा कि शिक्षा का उपादान सबसे बड़ी जस है. लगातार श्रमिक बस्ती के बच्चों को आदिवासी मातृशक्ति संगठन द्वारा प्रतिभावान बच्चों का सम्मान और श्रमिक बच्चों को काॅपी पेन वितरण करते आ रही और बच्चों को शैक्षणिक शिक्षा पर प्रोत्साहित किया गया.
राजेन्द्र परगनिहा ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान से ताल्लुक नहीं रखता अपितु इसका परोक्ष स्वरूप कला, संस्कृति और सभ्यता के उन मूलबिंबों को भी स्पर्श करता है. हम हमारा समाज और हमारे शिक्षाविद पूरी तन्मयता के साथ शिक्षा के मूल संस्कारों को समझने की चेष्टा करते हैं. आंबेडकर जी ने कहा है कि एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को अवश्य शिक्षित बनाओ, पढ़ाओ.
दिनेश्वरी भुआर्य ने कहा कि हमारा संगठन शिक्षा पर जोर देते हुए आ रहे हैं. कमजोर तपके के बच्चों के लिए आज स्टेशन मरोदा के बच्चों को वो भी दुर्गा अष्टमी के शिक्षा का अलख जगाने समाज में परिवर्तन और जागरुकता लाने का कार्य किया है. शिक्षा का दान महादान. विनय नेताम (पार्षद) ने कहा कि वास्तव में शिक्षा और स्वास्थ पर हमें ध्यान केंद्रित करना होगा, हम लोगों को जागरूक जरूर करेंगे.
इस अवसर पर उमा सिंह, गीतांजली बिसेन, निर्मला चतुर्वेदी, रूकमणी ठाकुर, आर्वी ठाकुर, आयांश ठाकुर, चंद्रभान सिंह ठाकुर एमआईसी मेंबर, सोनल ठाकुर, राजेन्द्र परगनिहा, विनय नेताम, ममता ठाकुर, चन्द्रकला तारम समेत समाज और संगठन के लोग मौजूद रहें.
