गेम खेलने से मना किया तो 10वीं के छात्र ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

धमतरी- जिले के दुगली थाना क्षेत्र के पास स्थित गुहाननाला गांव में कक्षा 10वीं के छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. बताया कि युवक की परिजनों ने बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने से टोका तो उसने जहर खा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, मामला दुगली थाना क्षेत्र के गुहाननाला गांव का है. मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर नाराज कक्षा दसवीं के एक छात्रा ने जहर सेवन कर लिया. वहीं इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक छात्र के परिजनों को सौंप दिया है.
बताया जा रहा है कि ग्राम गुहाननाला निवासी लोकनाथ सोरी कक्षा दसवीं का छात्र था. जो मोबाइल चलाने का बहुत ज्यादा आदि हो गया था और मोबाइल में पबजी गेम भी खेला करता था. वहीं परिजनों ने दिनभर मोबाइल चलाने से मना करने पर छात्र नाराज हो गया और अपने खेत तरफ जाकर जहर सेवन कर लिया. छात्र के जहर सेवन करने की जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए धमतरी जिला अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
