तंत्र-मंत्र की आड़ में आधा दर्जन से ज्यादा युवती से दुष्कर्म, पुलिस आरोपी को पकड़ने मध्यप्रदेश रवाना

कवर्धा- कवर्धा जिले में झाड़-फूंक की आड़ में आधा दर्जन से ज्यादा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ लव जिहाद, बलात्कार समेत कई मामले दर्ज हैं. उसने जादू टोना सिखाने के नाम पर युवकों के साथ भी लाखों रुपए की ठगी की है. पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने मध्यप्रदेश रवाना हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पति 307 के मामले में बिलासपुर जेल में ढाई वर्षोंं से जेल में बंद है. अपने पति को छुड़वाने के लिए वह बहुत प्रयास कर रही है. इसी दौरान साहिल खान से उनकी मुलाकात हो गई. पीड़िता और आरोपी साहिल खान के बीच 6 माह पहले अमलीडीह गांव के चाय टापरी में मुलाकात हुई थी. साहिल खान अपने आपको हिंदू बताया था लेकिन वह मुसलमान है. पीड़िता से आरोपी ने तंत्र-मंत्र के माध्यम से उनके पति को जेल से छुड़वाने की बात कही. इस दौरान लड़की ने आरोपी की बातों में आ गई और मंत्र का जाप करने लगी. इस दौरान आरोपी ने जब तक शारारिक संबंध बनाएगी तब तक मंत्र काम नहीं करने की बात कही. महिला ने पति को जेल से रिहा करने आरोपी साहिल से शारारिक संबंध बनाए. मोटी रकम भी दी. फिर धर्मांतरण करने कहा. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एक ही महिला नहीं, तंत्र-मंत्र सिखाने के नाम पर दर्जनों लड़कियों से संबंध बनाया है.
