
दुर्ग में ईट,पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
दुर्ग- जिले में चंडी मंदिर के समपी एक युवक की पत्थर, ईट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजीव नगर दुर्ग निवासी दादू देसमाने (34 वर्षीय) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने तीन नामजद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह घटना दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि कल रात को लगभग 12:30 बजे कुछ युवकों के बीच विवाद की सूचना मिली थी. एक युवक गंभीर अवस्था में घायल पड़ा हुआ है जिस पर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया परंतु उसकी मौत हो चुकी थी. तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड के तीन नामजद आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 34 वर्षीय दादू देशमाने की हत्या हुई है. मृतक दादू देशमाने केटरिंग का काम करता था . पत्थर से मार कर हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक आदतन अपराधी था. वर्ष 2016 हुई हत्या के मामले में आरोपी भी है.