
डोंगरगांव के पास घेराबंदी कर 3 आरोपियों को अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा
राजनांदगांव- सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगांव के पास घेराबंदी कर 3 आरोपियों को अवैध शराब परिवहन के मामले में पकड़कर कार्रवाई की है. आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के पास से कुल 390 नग पौवा देशी प्लेन शराब (युनिक) कीमती 35100/- रूपये एवं दो नग मोटर सायकल कीमती 60000/- रूपये एवं एक नग बटनदार धारदार चाकू , कुल जुमला कीमती 95,100/- रूपये को जब्त किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, थाना डोंगरगांव पुलिस मुखबीर से सूचना के तस्दीकी पर रेड कार्यवाही की. रेड कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से सफेद रंग के तीन बोरीयों मे कुल 390 नग पौवा मिला जिस पर देशी प्लेन शराब युनिक छ.ग. निर्मित लिखा हुआ, सीलबंद प्रत्येक मे 180ml कुल जुमला 70.200 लीटर भरा हुआ, सफेद रंग तरल द्रव्य पदार्थ, जुमला कीमती 35,100/- रूपये एवं दो नग मोटर सायकल पल्सर क्रमांक CG08AV5199 कीमती 40,000/- रूपये एवं मोटर सायकल पैशन प्रो क्र0 CG08S2823 लालरंग कीमती 20000/- रूपये, एक नग धारदार चाकु स्टील का बटनदार को कुल जुमला कीमती 95100/- रूपये को जप्त किया. गिरफ्तार आरोपियों को ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है एवं विधि से संघर्षरत बालक को मान. किशोर न्याय बोर्ड मे पेश किया गया है. थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि आगे भी संदिग्ध एवं संवेदशील मामलो मे कार्यवाही जारी रहेगी.
गिरफ्तार आरोपी
- दीपेश राजपुत पिता स्व. भागवत सिंह राजपुत, उम्र- 28 साल, पता- वार्ड नं. 08, करियाटोला, राजनांदगांव
- शुभम गजभिये पिता चंद्रमणि गजभिये, उम्र- 24 साल, पता- वार्ड नं. 09, सेवतापारा, थाना डोंगरगावं
- मयंक सोनटेके पिता मिलिंग सोनटेके, उम्र- 24 साल, पता- सिनेमा लाईन डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव
थाना डोंगरगांव की रेडकार्यवाही मे उपनिरीक्षक लाभाराम ध्रव, उपनिरीक्षक भानुप्रताप यादव, आरक्षक कौशल सुधाकर, आरक्षक गुलशन कंवर, आरक्षक राकेश कुमार साहू, आरक्षक बिसराम वर्मा, आरक्षक दीपक जाटवर, आरक्षक महत सिंह, आरक्षक राकेश कुमार साहू, आरक्षक त्रिलोकी सिंह ध्रुव का विशेष भुमिका रही है.