छत्तीसगढ़ आदिवासी मातृशक्ति संगठन ने वीरांगना महारानी दुर्गावती के जयंती पर उन्हें किया याद

भिलाई- छत्तीसगढ़ आदिवासी मातृशक्ति संगठन द्वारा 5 अक्टूबर को सुंदर नगर मरौदा बीआरपी चौक श्रमिक बस्ती में वीरांगना महारानी दुर्गावती के जयंती पर उन्हें याद किया और संगठन के मातृशक्तियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की. रानी दुर्गावती जी का पूजा अर्चना, माल्यार्पण करने के पश्चात बैठक उपस्थित मातृशक्तियों ने कहा कि देश और समाज की दुर्दशा का प्रमुख कारण नशाखोरी है जिनका हम छत्तीसगढ़ मातृशक्ति घोर निंदा करते हैं. सरकार को शिक्षा, स्वास्थ पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. मातृशक्तियों ने बताया कि यहा कोई मुलभुत सुविधाएं नहीं है, लेकिन यहाँ आस-पास में शराब की दुकानें रोड पर हैं. जिससे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग माताएं भी सुरक्षित नहीं है. इसका हम खुलकर विरोध करेंगे.
इस अवसर पर उपस्थित मातृशक्तियां पेमीन बाई ठाकुर, आशा ठाकुर, सरिता जोशी, कुमारी नंद, ज्योति कुर्रे, कान्ती बाई, दुर्गावती, पार्वती मंडावी, यशी साहू, सोनवती ठाकुर, निन्दु, चंद्रिका सोनवानी, निलम मंडावी, कामनी चतुर्वेदी, सुनीता साहू, कौशिल्या बाई, रामबाई, ललोनी बाई, कुमारी, भागी ठाकुर, दुरपती बाई, अश्लेष मरावी, चंद्रिका रावत, उमा सिंह, निर्मला चतुर्वेदी, चन्द्रकला तारम इत्यादि उपस्थित रहें.
