तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने 6 बच्चों को लिया चपेट में, पिकअप वाहन मौके से फरार

जांजगीर-चाम्पा- जिले आज मॉर्निंग वॉक पर निकले 6 बच्चों को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने रौंद दिया. इस घटना में घटना में सभी 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और पिकअप वाहन मौके से फरार हो गया. सभी घायल बच्चों को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. 2 बच्चों की स्तिथि अभी काफी गंभीर बनी हुई है. यह मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र से है.
जानकारी के अनुसार, दरअसल, यहां 6 बच्चे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने सभी बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे सभी बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कुटराबोड़ गांव का है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
