ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसा, पैर फिसलने से यात्री की दर्दनाक मौत

रायपुर- रायपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें यात्री की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बरमपुर से सूरत जा रहा एक यात्री रायपुर रेलवे स्टेशन में कुछ सामान लेने उतरा था. इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और उसने चलती ट्रेन में चढ़ने वक्त फिसलकर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया. इसी दर्दनाक स्थिति में ट्रेन जब तक रूकी यात्री फंसा रह गया. इसके बाद यात्री को बचाने के लिए रेलवे और आरपीएफ की पूरी टीम ने प्रयास किया. रेलवे के स्टॉफ ने ट्रेन की सीढ़ी कांटकर बाहर निकाला और अस्पताल भेजा गया लेकिन अंत में यात्री को नहीं बचाया जा सका और यात्री की दर्दनाक मौत हो गई. यात्री की पहचान त्रिलोकचंद दलाई के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे प्लेटफार्म नंबर 3 पर पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची. निर्धारित समय के रूकने के बाद ट्रेन चलने लगी तो यात्री त्रिलोकचंद दलई दलाई दौड़कर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा तभी वह फिसला और उसके दोनों पैर फंस गए. समय पर ट्रेन को रोक कर काफी मशक्क्त के बाद उसे बाहर निकाला गया. फंसने से तीरथ दलाई गंभीर रूप से घायल हो गया था गंभीर हालत में उसे तत्काल मेकाहारा अस्पताल में दाखिल किया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस युवक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपेगी.
