
भिलाई : खुर्सीपार के वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर में डायरिया फैल गया है. यहां दो दिन में 16 डायरिया पीड़ित मिले हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं घर घर ओआरएस और जिंक का टेबलेट भी बांट रही हैं.
भिलाई के कैंप क्षेत्र के बाद अब खुर्सीपार के वार्ड 51 में डायरिया फैल गया है. बताया जा रहा है कि यहां दो दिन में 16 डायरिया पीड़ित मिले हैं. इनमें से चार मरीजों को सुपेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मरीज खुर्सीपार के निजी अस्पताल में भर्ती है. वहीं दो लोगों को जिला चिकित्सालय दुर्ग रेफर किया गया है. बाकी पीड़ितों का घर में ही उपचार जारी है. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. हर घर ओआरएस और जिंक का टेबलेट बांटा जा रहा है. इससे पहले कैंप क्षेत्र में डायरिया से 2 लोगों की मौत और 500 से अधिक पीड़ित हुए थे. अब यह बीमारी खुर्सीपार क्षेत्र में फैल गया है. सबसे ज्यादा प्रभावित शाहिद वीर नारायण सिंह नगर के लोग हुए हैं.
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके मेश्राम और महामारी विज्ञानी रितिका सोनवानी ने खुर्सीपार क्षेत्र का भ्रमण किया. स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमला और मितानिनों को अलर्ट रहने कहा गया है. टीम घर-घर सर्वे कर सतत निगरानी कर रही है.
यहां के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीने से नलों से गंदा पानी आ रहा है. निगम अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके, मगर कोई ध्यान नहीं दिया. यहां भी कई जगह पेयजल पाइप लाइन गंदगी से होकर गुजर रही है. पूरे वार्ड में गंदगी पसरी हुई है. वहीं भिलाई निगम के जलकार्य विभाग की टीम ने पानी का सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है.
बीते महीने शहर के कैंप क्षेत्र में डायरिया फैलने से दो की मौत हो गई थी. मरने वालों में आदर्श नगर कैंप-1 की 11 साल की बालिका एम. बांधवी पिता सुदर्शन तथा वार्ड 31 जेपी नगर 27 साल का युवक कुश डहरे पिता पुश डहरे शामिल थे. वहीं 42 पीड़ितों का सुपेला सरकारी अस्पताल, जिला अस्पताल और निजी अस्पताल बीएम शाह में इलाज किया गया था. बता दें कि भिलाई में चौथी बार डायरिया फैला है. वहीं भिलाई नगर निगम का स्वास्थ्य महकमा डायरिया फैलने की वजह पता लगाने में जुट गया है.