नाचा पुरखा को लोक कलाकारों व साहित्य धर्मियों द्वारा दी जाएगी सांगीतिक कृतज्ञांजलि

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ी लोक रंग शैली “नाचा’ के पुरोधा दाऊ मंदराजी को सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर उन्हे पुण्य स्मरण करने हेतु पद्मश्री भारती बंधु (रायपुर) का कबीर भजन गायन कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान उपस्थित सभी लोक कलाकारों व साहित्य धर्मियों द्वारा दाऊ मंदराजी के कलात्मक योगदान को याद करते हुए उन्हें पुण्यांजलि दी जाएगी.
शहर के कन्हारपुरी वार्ड नं 34 स्थित शंकर भवन (शिव धाम) में 2 अक्टूबर गांधी जयंती, सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन प्रातः 11 :30 बजे से आयोजित इस सांगितिक आयोजन में कबीर भजन गायन की प्रस्तुति पद्मश्री भारती बंधु द्वारा दी जाएगी.

वहीं उपस्थित लोक कलाकारों द्वारा दाऊ जी को गीत- संगीत के माध्यम से श्रद्धा-पुष्प अर्पित किया जाएगा. कार्यक्रम में आतिथ्य ग्रहण हेतु क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह,सांसद संतोष पाण्डे पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व अभिषेक सिंह सहित अन्य महानुभावों को आमंत्रित किया गया है. दाऊ मंदराजी धरोहर मंच के संयोजक – एवं लोक कला /संगीत एवं साहित्य धर्मी आत्माराम कोशा “अमात्य”, नाचा कलाकार चतुरसिंग बजरंग, छन्नू -नत्थन ,लोक गायक महादेव हिरवानी, दिनेश साहू, मनहरण साहू, मानसिंह “मौलिक,” आदि ने बताया कि सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या अवसर पर आयोजित इस आयोजन में लोक कला ,साहित्य, संगीत के क्षेत्र में योगदान देने वाले दिवंगतों का भी पूण्य स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस अवसर पर कला/ साहित्य संबंधी चर्चा गोष्ठी व दाऊ मंदराजी द्वारा स्थापित सांगीतिक बैठक का भी आयोजन किया गया है. जिसमें उन महान कला-संगीत पुण्यात्माओ को याद किया जाएगा. दाऊ मंदराजी धरोहर मंच द्वारा उक्त कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में लोगों को पधारकर सांगीतिक लाभ लेने की अपील की गई है. उक्ताशय की जानकारी लोक कलाकार चतुर सिंह बजरंग व साहित्य धर्मी मानसिंह मौलिक द्वारा दी गई .
