हत्या से लेकर हड़ताल तक जूझ रहा छत्तीसगढ़- मोनेश बंछोर
भिलाई- वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोनेश बंछोर ने राज्य की भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में छत्तीसगढ़ लगातार हत्याओं, बलात्कार से दहल उठा है. पिछले 8 महीनों में 600 से अधिक बलात्कार के प्रकरण जो अब लगातार कम से कम 5 नए प्रकरण प्रतिदिन अखबारों के माध्यम से जनता के संज्ञान में आ रहें है जिससे जनता असुरक्षित महसूस करने के साथ-साथ लचर कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोशित भी है. इसके अलावा चाकूबाजी,मारपीट, लूट और चोरी की घटनाओं का अंबार लग गया है. शांति का टापू छत्तीसगढ़ आज अपराधगढ़ का स्वरूप ले चुका है.
मोनेश बंछोर ने भाजपा सरकार को उनके 2023 के चुनावी घोषणापत्र “मोदी की गारंटी’ में शामिल पंचायत सचिवों के नियमितीकरण के वादे को शीघ्र पूरा करने की मांग की है. इसके अलावा कहा है कि केंद्र के समान महंगाई भत्ते के जिस मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 4 लाख सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर है और स्कूलों से लेकर मंत्रालयों के कामकाज ठप्प हो गए हैं शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए.