
रायपुर : छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा साल 2022-23 के टाइम टेबल आ गए हैं. 1 मार्च से 12वीं और 2 मार्च से 10वीं की बोर्ड परीक्षा होगी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है. परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12:15 बजे तक रहेगा.
कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च 2023 से शुरू होने जा रही है. यह 31 मार्च 2023 तक चलेंगी. वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च 2023 से 24 मार्च 2023 तक होगी. अधिक जानकारी के लिए मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर क्लिक करें.