
अस्पताल में तोड़फोड़ कर वार्डबॉय को पीटा, डॉक्टर और नर्सो के साथ दुर्व्यवहार, डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
दुर्ग- सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल में मंगलवार सुबह-सुबह असामाजिक तत्वों के द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ की गई और ड्यूटी कर रहें डॉक्टर और नर्सो के साथ भी गाली-गलौच और बदतमीजी की गई. पुलिस ने बीजेपी नेता अभय चौबे और उसके 2 साथी गौतम और मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके दो अन्य साथी सागर और गिरीश साहू फरार हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता राजीव चौबे के बेटे अभय और उसके साथियों ने अस्पताल में वार्डबॉय और पुलिसकर्मी को जमकर पीटा. अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात वार्डबॉय अंशु चौहान से साथी का इलाज करने को कहा. अंशु ने उन्हें 23 नंबर काउंटर से पर्ची कटाकर लाने को कहा. अधीक्षक ने बताया कि इतना सुनते ही अभय और उसके साथी भड़क गए. उन्होंने वार्डबॉय से गाली गलौज करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने कहा कि जानते नहीं हो वह कौन लोग हैं. भाजपा नेता के साथ हैं. उन्हें पर्ची कटाने के लिए बोलते हो. इस पर वार्डबॉय ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी संगम को बुला लिया.
ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर्स और नर्स कह रही हैं कि हमें डर लगने लगा है. घटना के बाद डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर काम बंद कर प्रदर्शन किया. सुपेला अस्पताल अधीक्षक पीयम सिंह और अन्य स्टाफ ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह 6 बजे की है. 5 लड़के अस्पताल आए. एक लड़के को चोट लगी थी. डॉक्टरों ने कहा कि ऐसे में हम सुरक्षित नहीं है. अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी व 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात रखने की मांग की गई. इस पूरे मामले में प्रभारी चिकित्सक ने सुपेला पुलिस को लिखित आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
इस दौरान संगम ने बीजेपी नेता और उसके साथियों को समझाने का प्रयास किया तो उसे भी गाली देने लगे. इस पर पुलिसकर्मी संगम अपने कक्ष में फोन लेने के लिए जाने लगे. सुपेला थाना प्रभारी को जानकारी देने की बात कही. यह सुनकर आरोपी उसके पीछे उसके कक्ष में घुस गए और कक्ष में पहुंचते ही आरोपियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. कॉलर पकड़कर पुलिसकर्मी को अंदर बैठा दिया. थाने में शिकायत नहीं करने की बात कही. पुलिसकर्मी नहीं माना तो उसे भी पीटने लगे. इसके बाद पूरा अस्पताल स्टाफ वहां आ गया. मोबाइल से वीडियो बना शुरू कर दिया. इसी दौरान किसी ने सुपेला पुलिस को फोन किया. पुलिस के आते ही आरोपी भागने लगे. पुलिस ने बीजेपी नेता अभय चौबे और उसके 2 साथी गौतम और मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके दो अन्य साथी सागर और पुरैना निवासी चालक गिरीश साहू फरार हैं.