अकाशीय बिजली का कहर, 6 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव- जिले के सोमनी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 स्कूली बच्चे और 2 ग्रामीण व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ लोगों की घायल होने की खबर हैं.मामला सोमनी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 6 स्कूली बच्चे चपेट में आ गए. बताया जा रहा कि बारिश से बचने के लिए सभी लोग खंडहर में रुके हुए थे, तभी आकाशीय बिजली गिर गई. हादसे के वक्त सभी स्कूली बच्चे वापस अपने घर लौट रहे थे. वहीं 6 युवक भी बिजली की चपेट में आये. कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है. वहीं 2 मजदूर भी बिजली की चपटे में आने से जान गवा दिए. घटना सोमानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना की सूचनी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गयी. कलेक्टर भी खुद मौके पर रवाना हो रहे हैं. घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस रवाना की गयी. घायल बच्चों का उपचार शुरू हो गया है.
