भिलाई : बुधवार की रात को स्मृति नगर की एक नर्सिंग कोचिंग के सामने फिल्मी स्टाइल में अपहरण की घटना हुई. कार सवार आरोपित ने कोचिंग में पढ़ने वाले एक युवक से मारपीट कर उसे अगवा कर लिया. कोचिंग संचालक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई और उस तक पहुंची. पीड़ित युवक को आरोपित के कब्जे बरामद किया.

दरअसल अपहरणकर्ता अमित जगताप की गर्लफेंड भी उसी कोचिंग में पढ़ती है और पीड़ित से बात करती थी. आरोपित इसी बात से नाराज था कि वो उसकी गर्लफेंड से बात करता है. उसे डराने धमकाने के लिए आरोपित ने ये कांड किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपहरण, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित संदीप कुमार ठाकुर (23) स्मृृति नगर में एक नर्सिंग कोचिंग में पढ़ता है. वो बुधवार की रात करीब आठ बजे अपनी कोचिंग से बाहर निकला था तभी कार क्रमांक MH 49 AS 1479 सवार एक व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया. कोचिंग संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की और चंद घण्टे में आरोपी को धर दबोचा. स्मृतिनगर पुलिस ने महाराष्ट्र निवासी आरोपी अमित जगताप के खिलाफ अपहरण की धारा के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है.
