सरकारी किताबों को कबाड़ में बेचने पर हुई कार्रवाई, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक निलंबित

रायपुर- छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा छापी गई शैक्षणिक सत्र 2024-25 की किताबों को कबाड़ में बेचे जाने के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि सिलयारी स्थित रियल बोर्ड पेपर मिल के गोदाम में रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भारी मात्रा में नए सत्र के सरकारी किताबों का जखीरा बरामद किया था. मामले का उजागर होने के बाद छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक आईएएस राजेंद्र कटारा की अगुवाई में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया.
छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम, रायपुर द्वारा वर्ष 2024-25 में जो पुस्तकें छापे गये हैं, वे कबाड़ में बेचे जाने के तथ्य प्रकाश में आया है. राज्य शासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, प्रथम दृष्टया लापरवाही परिलक्षित होने पर, राज्य शासन एतद् द्वारा प्रेम प्रकाश शर्मा, (राप्रसे आरआर-2013), महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम, रायपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन अवधि में मूलभूत नियम 53 में निहित प्रावधानों के तहत प्रेम प्रकाश शर्मा को जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा. निलंबन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-4), मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर निर्धारित किया है.

